अजमेर. जिले में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर जिला पुलिस अपनी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. इस बीच चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. साथ ही शहर के तमाम होटलों और धर्मशालाओं में भी स्थानीय पुलिस चेकिंग कर रही है. वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में सिविल पुलिस के साथ ही थाने में तैनात पुलिसकर्मी लोगों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. जो किसी भी घटनाक्रम पर अंकुश लगा सकेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात पुलिसकर्मी ये भी पढ़ें-अजमेर : डॉलर एक्सचेंज के नाम पर 93 हजार ले उड़े अज्ञात बदमाश
जिले में होने वाली जिला स्तरीय स्वतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. और इसकी कमान पटेल स्टेडियम की पुलिस ने अपने हाथों में ले लिया है. वहीं इस मामले में अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को नाकाबंदी के दौरान चेक किया जाएगा. फिर उसके बाद वाहनों को पास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव 2019 : चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की उठी मांग, परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने पर छात्रनेता भी असमंजस में
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर शहर और गांव में होने वाली तमाम गतिविधियों पर पुलिस नजर बनाई हुई है. इस बीच कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा की सारी पुख्ता इंतजाम कर लिया है. साथ ही जिला पुलिस की ओर से स्वतंत्र दिवस और रक्षाबंधन को ध्यान में रखकर माकूल सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिससे शहर में किसी भी तरह से अपराधिक घटनाओं पर दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें-जीसीए कॉलेज में रियलिटी चेकः स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सवालों का ज्यादातर विद्यार्थी नहीं दे पाए जवाब
बता दें कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के साथ ही मनाया जाएगा. जिसके लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है. राष्ट्रीय पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों माहौल बिगाड़ सकते है. इससे बचने के लिए पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया है. साथ ही किसी प्रकार से असामाजिक तत्व जिले में न आ सके, इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी कर वाहनों को चेक करने का फैसला किया है. इसके अलाव पुलिस की नजर होटलों और धर्मशालाओं पर भी बनी हुई है.