राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, मां की अर्थी को दिया कंधा... अजमेर नगर निगम उपायुक्त की मां के अंतिम संस्कार में नम हुईं आंखें

अजमेर नगर निगम की उपायुक्त सीता वर्मा की मां का निधन हो गया. बुधवार को सीता वर्मा समेत उनकी तीन बहनों ने मां के पार्थिव शरीर को न सिर्फ कंधा दिया बल्कि श्मशान जाकर स्वयं उनका अंतिम संस्कार (Daughters did mother last rites in Ajmer) किया. इस दौरान सभी की आंखें नम रहीं.

Daughters did mother last rites in ajmer
Daughters did mother last rites in ajmer

By

Published : Jan 19, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 6:15 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). जिस मां ने हाथ पकड़कर चलना सिखाया और अपने पैरों पर खड़ा किया, उसी मां की अर्थी को जब बेटियों ने कंधा देकर विदा किया तो हर किसी की आंखें नम रहीं. मां ने अपनी चारों बच्चियों को पूरी तालीम दिलवाई, आज उसी की वजह से वे सरकारी नौकरी में अच्छे पद पर तैनात हैं. उस मां के पार्थिव शरीर को उनकी लाडली बेटियों ने खुद कंधा देकर अंतिम विदाई दी. यही नहीं श्मशान घाट जाकर बेटी ने ही मुखाग्नि देकर उसका अंतिम संस्कार (Daughters did mother last rites in Ajmer) भी किया. गमगीन माहौल के बीच पुरुष प्रधान समाज के सामने बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार स्वयं कर एक उदाहरण पेश कर किया.

किशनगढ़ के अग्रसेन नगर निवासी अजमेर नगर निगम की उपायुक्त सीता वर्मा की मां सायरी देवी दुनिया को अलविदा कह गईं. उन्होंने अजमेर के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. शायरी देवी की चार पुत्रियां ही हैं. निधन के बाद अंतिम संस्कार की बात आई तो बेटियों ने कहा कि वे ही मां का अंतिम संस्कार करेंगी.

पढ़ें. पिता की अर्थी को दो बेटियों ने दिया कंधा तो भर आईं सबकी आंखें

नगर निगम में उपायुक्त सीता वर्मा, उनकी बहन ममता, पिंकी और मीनू ने श्मशान घाट जाकर मां को धार्मिक रीति रिवाज के साथ अंतिम विदाई दी. सावत्सर मुक्ति धाम पर पूरे विधान के साथ बेटियों ने उनका अंतिम संस्कार किया.

Last Updated : Jan 19, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details