किशनगढ़ (अजमेर).भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अजमेर पहुंचे. पूनिया ने किशनगढ़ के अग्रसेन विहार में 6 जिलों के कार्यकर्ता व संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सतीश पूनिया के साथ संगठन के महामंत्री वी सतीश भी मौजूद रहे. इस दौरान अजमेर सांसद ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया और कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
अजमेर सांसद ने कृषि कानून को बताया अच्छा पढ़ें:सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कृषि कानून को लेकर जारी किया वीडियो, कही ये बातें...
सतीश पूनिया का भाजपा संगठन पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया. दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. कार्यक्रम में पीएम मोदी की मन की बात भी सुनी गई. अजमेर भाजपा संभाग बैठक को दो सत्रों में आयोजित किया गया. जिसमें संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. भाजपा की संभागीय बैठक को मीडिया से दूर रखा गया.
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मीडिया को बताया कि बैठक में संगठनतमक मुद्दों पर चर्चा की गई. चौधरी ने बताया कि कृषि बिल किसानों के लिए हितकारी हैं, इनसे किसानों की आय बढ़ेगी और किसान आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा. चौधरी ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष और विदेशी ताकतें किसानों की ओट में राजनीति कर रही हैं. वो किसानों को संपन्न नहीं देख सकते.