राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीएपी खाद पर 140 फीसदी सब्सिडी देकर मोदी सरकार ने किसानों को दी राहत: अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी - subsidy on dap fertilizer

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने डीएपी खाद पर 140 फीसदी सब्सिडी देने पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसानों की पीड़ा को समझते हुए पीएम मोदी ने बड़ा कदम उठाया है.

bhagirath chaudhary news,  dap fertilizer
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी

By

Published : May 21, 2021, 4:26 PM IST

अजमेर. डीएपी खाद पर 140 प्रतिशत सब्सिडी देकर मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2022 तक किसानों की आमदनी डबल करने की दिशा में केंद्र सरकार आगामी दिनों में भी किसानों के हित में योजनाएं लेकर आएगी.

पढ़ें: आरबीआई अपने सरप्लस से ₹ 99,122 करोड़ केंद्र सरकार को देगी

भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. इन विकट हालातों में मोदी सरकार गरीब, मजदूर और किसानों की बेहतरी के प्रयास कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ती कीमतों के बावजूद डीएपी खाद की दर में भारी कमी की है. मोदी सरकार के डीएपी खाद की सब्सिडी बढ़ाए जाने के निर्णय के बाद किसानों को डीएपी खाद पुराने दामों पर ही उपलब्ध होगी. अब डीएपी खाद का कट्टा किसानों को 2400 रुपये के स्थान पर 1200 रुपये प्रति कट्टा मिलेगा.

अजमेर सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ

अजमेर सांसद ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने डीएपी खाद पर मिलने वाली सब्सिडी को 140 फीसदी बढ़ा दिया है. डीएपी के प्रति कट्टे पर 500 रुपये के स्थान पर 1200 रुपये की सब्सिडी सरकार देगी. सब्सिडी के लिए 14 हजार 575 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार सरकार वहन करेगी. मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने पिछले लॉकडाउन से लेकर अभी तक कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक संबल देने का कार्य किया है. हाल ही में किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं के किश्त के माध्यम से देश के 11 करोड़ किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके खातों में भेजी है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. मोदी के नेतृत्व में सरकार पारदर्शी और संवेदनशील है. पीएम नरेंद्र मोदी से निवेदन है कि जिस तरह से मोदी ने किसानों की पीड़ा को समझा है और उन्हें आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने का काम किया है. उसी तहर किसानों के लिए और भी कल्याणकारी योजनाएं लाकर उन्हें संबल प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details