सीएम गहलोत का भाजपा पर निशाना... अजमेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को महंगाई राहत शिविर कैंप का अवलोकन करने के लिए अजमेर आए थे. यहां महंगाई राहत के तहत 9 तरह की योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न वर्ग के एक बड़े तबके को गहलोत साधने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को मोबाइल देने की घोषणा की है. वहीं, भाजपा पर निशाना साधाते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव से देश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू होगी.
दरअसल, अजमेर में विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित महंगाई राहत कैंप का सीएम गहलोत ने अवलोकन किया. इस दौरान एक विकलांग महिला की पीड़ा सुनकर गहलोत ने कलेक्टर को फटकार लगाई. विकलांग महिला को पेंशन नहीं मिल रही थी. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में भी किया. गहलोत ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं दी हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ उन सभी लोगों तक पहुंचना चाहिए, जिन्हें इनकी काफी आवश्यकता है. गहलोत ने राहत कैंप के माध्यम से सरकार की 9 योजनाओं के बारे में भी गहलोत ने जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप को लेकर बीजेपी के लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं, जबकि 25 वर्ष के अनुभव को देखते हुए महंगाई राहत कैंप लगवाए गए, ताकि लोगों को सरकार की 9 योजनाओं का लाभ मिल सके. अभी तक 50 लाख से अधिक लोग महंगाई राहत कैंप से कार्ड पा चुके हैं. अपने संबोधन से पहले सीएम अशोक गहलोत ने स्टेशन रोड पर बने एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. बाद में उन्होंने एलिवेटेड रोड का भी अवलोकन किया. यहां से गहलोत पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचे, जहां पुष्कर से आए तीर्थ पुरोहितों ने स्वस्तिवाचन कर गहलोत को विजय होने का आशीर्वाद दिया. गहलोत के अजमेर दौरे के दौरान आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र गहलोत, राज्यमंत्री मुमताज मसीह समेत किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टांक समेत पूर्व विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे. जबकि पायलट समर्थक मसूदा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक राकेश पारीक कार्यक्रम में नहीं आए.
अजमेर से हमेशा रही है शिकायत :गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि अजमेर में कभी भी मीटिंग अच्छी नहीं हुई है. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब अजमेर में अच्छी मीटिंग हुई है. वरना अजमेर के लोगों से हमेशा यह मेरी शिकायत रही है. गहलोत ने कहा कि विभिन्न योजनाए, सरकार के कामकाज और विकास के कार्य कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाएंगे. लोग खुद महसूस कर रहे हैं कि कांग्रेस सरकार केवल घोषणाएं ही नहीं कर रही, बल्कि जमीनी स्तर पर काम भी हो रहे हैं. गहलोत ने कहा कि बजट घोषणाओं पर भी काम हो रहा है, ऐसे में यह योजनाएं और काम हमको गिना नहीं सकते हैं.
कर्नाटक चुनाव से भाजपा की देश में होगी उल्टी गिनती शुरू : बातचीत में गहलोत ने कहा कि कर्नाटक का चुनाव देश में नया बदलाव लाएगा. कर्नाटक में बेंगलुरु, हुबली सहित कई जगहों पर मैं गया हूं, वहां गजब का माहौल है. देश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो रही है. तनाव से देश परेशान हो चुका है. इस तरह की घटनाएं देश में हो रही हैं और किसी पत्रकार, साहित्यकार और लेखक ने उसके बारे में कुछ लिख दिया तो जेल जाना पड़ता है. यह दंगों से भी ज्यादा बड़ी बात है. देश में स्थिति बहुत ही नाजुक है. यह सबको समझना पड़ेगा. यह देश एक पार्टी की ओर आगे बढ़ रहा है.
लोकतंत्र खतरे में : बातचीत में गहलोत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बार-बार विपक्षी दलों लिए कहते हैं कि यह भ्रष्टाचारियों की गैंग बनाकर वह उन पर वार कर रहे हैं. यह सच नहीं है. मोदी किसी बात का जवाब नहीं देते हैं. गहलोत ने कहा कि वाकपटुता मोदी रखते हैं, अच्छी बात है. लेकिन वह ऐसी राजनीति करेंगे तो लोकतंत्र कहां रहेगा. मेरा मानना है कि लोकतंत्र खतरे में है. केंद्र की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. न्यायपालिका दबाव में है. इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी को सब देख रहे हैं, क्या हो रहा है. देश किस दिशा में जा रहा है. गहलोत ने कहा कि 10 लाख परिवार डर कर देश छोड़कर चले गए हैं.
बीजेपी का आखिरी हथियार ध्रुवीकरण : गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में बीजेपी का आखिरी हथियार ध्रुवीकरण ही होता है. कांग्रेस ने तय कर लिया है कि ध्रुवीकरण की राजनीति अब पब्लिक में चलने वाली नहीं है. इसलिए अब कांग्रेस ध्रुवीकरण पर बोलती नहीं है. हम अपना काम कर रहे हैं. जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां गुड गवर्नेंस दे रहे हैं. सुशासन दिया जा रहा है. वेलफेयर की अच्छी स्कीमों की घोषणा ही नहीं, उन्हें धरातल पर भी उतारा जा रहा है. इसीलिए महंगाई राहत कैंप भी लगाए जा रहे हैं.
पीएम मोदी पर साधा निशाना : बातचीत में गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि ऐसी बात बोलते हैं तो देश की राजनीतिक किस दिशा में जा रही है, यह आप देख और जान सकते हैं. जयपुर बम ब्लास्ट बीजेपी के शासन में हुआ था. बम ब्लास्ट की जांच भी बीजेपी शासन में हुई. कांग्रेस के शासन में बम ब्लास्ट के आरोपियों को फांसी की सजा हुई. तकनीकी ग्राउंड पर हाईकोर्ट ने उन्हें छोड़ दिया है, तो कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है. उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले में पीएम नरेंद्र मोदी बोलेंगे तो इसे उचित नहीं कहा जा सकता. इससे लोग गुमराह होते हैं.
सीएम गहलोत महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करते हुए. सीएम गहलोत ने नाथद्वारा में किया कैंप का निरीक्षणः मुख्यमंत्री आशोक गहलोत राजसमंद जिले के नाथद्वारा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कैंप स्थल पर लगे विभिन्न काउंटर्स का जायजा लिया और दी जा रही सुविधाओं के साथ अब तक की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री वहां बनी केनोपी में पहुंचे और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर शिविर में मिल रहे लाभों और सुविधाओं के बारे में पूछा. इस दौरान हर व्यक्ति इस प्रभावी अभियान के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया.
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान युवा बोर्ड, राजस्थान सरकार उदयपुर संभाग एवं जिला प्रशासन राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का भी शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए राज्य सरकार प्रभावी प्रयास कर रही है. युवाओं को कौशल एवं तकनीकी नवाचारों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने, उनकी प्रतिभा को तराशने और निखारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनुप्रति योजना से विद्यार्थियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी. सीएम गहलोत ने जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मादरेचों का गुड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासुनिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपागुडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोटा भाणुजा तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मजेरा को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भक्त, आईजी अजय पाल सिंह लांबा भी मौजूद रहे.