राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : फीस वृद्धि को लेकर मेडिकल स्टूडेंट्स का धरना प्रदर्शन

प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में करीब 10 गुना फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदेश सहित अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्र-छात्राओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया.

मेडिकल स्टूडेंट्स का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2019, 9:57 AM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं मेडिकल स्टूडेंट्स के ऑर्डिनेशन कमेटी राजस्थान के आह्वान पर राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में करीब 10 गुना फीस वृद्धि करने के विरोध में धरना दिया.

मेडिकल स्टूडेंट्स का धरना प्रदर्शन

मेडिकल कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष नितेश भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आंदोलन 35 दिन से जारी है,लेकिन सरकार व चिकित्सा मंत्री उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.भास्कर ने कहा कि 2017 में जहां मेडिकल कॉलेजों की फीस 5 से 7 हजार की थी. वहीं 2018 में इसे बढ़ाकर 50 हजार तक कर दी गई.

इसके साथ ही सरकार ने यह भी घोषणा की है कि 10% फीस में और वृद्धि की जाएगी.छात्र नेताओं का आरोप है कि यह तानाशाही निर्णय साफ तौर पर छात्र विरोधी है.वहीं सरकार का यह कदम साधारण परिवार से आने वाले छात्रों को मेडिकल शिक्षा पाने और डॉक्टर बनने से वंचित कर देगा.साथ ही मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे की सीटें बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details