राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपणी सरकारः नगर पालिका पुष्कर के लिए नामांकन का अंतिम मंगलवार को हुआ खतम, बीजेपी और कांग्रेस के दावेदारों ने भरा नामांकन - Municipal election

अजमेर जिले के पुष्कर नगर पालिका चुनाव में नामांकन भरने के आखरी दिन उपखंड कार्यालय पर मेले जैसा माहौल रहा. कस्बे के 25 वार्डों के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव मैदान में ताल ठोकी है.

Authorized claimants of BJP Congress filled in nominations in Pushkar, ajmer news, अजमेर न्यूज

By

Published : Nov 5, 2019, 7:35 PM IST

पुष्कर (अजमेर).जिले के पुष्कर उपखंड में आगामी निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए. कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ और पूर्व मंत्री नसीम के नेतृत्व में पहले पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की. उसके बाद कांग्रेस कार्यलय में मुंह मीठा करने के बाद जुलूस के रूप में उपखंड कार्यलय पहुंचे. यहां सभी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद पूर्व मंत्री नसीम ने कहा कि पुष्कर को सीवरराज से मुक्ति दिलाना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी.

पुष्कर में भाजपा कांग्रेस के अधिकृत दावेदारों ने भरा नामंकन

वहीं दूसरी ओर भाजपाई पहले गौतम आश्रम में इकट्ठा हुए. यहां से मुहूर्त के चलते सभी पहले जुलूस के रूप में उपखंड कार्यलय पहुंचे. यहां पर्यवेक्षक नरोतम सिंह और विधायक सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में सभी भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए. विधायक रावत ने कहा कि भाजपा बोर्ड के पांच सालों में जो विकास कार्य करवाए है. उनकी बदौलत जनता फिर से मौका देगी.

पढ़ेंःअंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नामांकन दाखिल के बाद भाजपाइयों ने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की. गौरतलब है कि भाजपा-कांग्रेस दोनों राजनैतिक दलों में टिकट न मिलने के कारण असंतुष्ट प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस नगर पालिका चुनाव में मुख्य राजनैतिक दलों की राह आसान नहीं होगी.

भाजपा के उम्मीदवार

वार्ड क्रमांक प्रत्याशीयों के नाम
1 सुखराम मट्टू
2 पिंकी तेजी
3 राजेन्द्र बाकोलिया
4 कमल पाठक
5 पुष्पा वैष्णव
6 वंदना पाराशर
7 उमा देवी
8 महेश पाराशर
9 उदिति पाराशर
10 अरुण वैष्णव
11 धर्मेन्द्र नागौरा
12 रवि बाबा
13 लक्ष्मी देवी
14 ओम प्रकाश
15 सुदर्शन मेलु
16 शिव स्वरुप महर्षि
17 महेंद्र सिंह खंगारोत
18 कमल रामावत
19 भगवती देवी
20 विनोद महावर
21 ज्योति रावत
22 विष्णु सैन
23 मुकेश कुमावत

24

जगदीश चौधरी
25 विमला देवी

कांग्रेस के उम्मीदवार

वार्ड क्रमांक प्रत्याशीयों के नाम
1 शभु चौहान
2 संगीता नागौरा
3 प्रेम बाकोलिया
4 प्रमोद पाराशर
5 सरोज दगदी
6 दीक्षा पाराशर
7 कुसुम भारद्वाज
8 टीकम शर्मा
9 समरता पाराशर
10 गोपाल चौधरी
11 महेशपाल कुर्डिया
12 संजय जोशी
13 सुनीता पाराशर
14 हिमांशु कुमावत
15 ओमप्रकास डोळ्या
16 सिद्धार्थ शर्मा
17 महेश नायक
18 रविशंकर गौड़
19 बीना माली
20 धीरज जादम
21 उमा दगदी
22 राजेश दगदी
23 सीता देवी
24 नोरत रांकावत
25 पुष्पा दायमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details