अजमेर.खनन विभाग और उससे जुड़े व्यवसायियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन शनिवार को अजमेर में किया गया. खनन विभाग के निदेशक गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सरकार की नई खनन नीति पर चर्चा के साथ ही संबंधित व्यवसायियों से खनन नीति में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे गए.
इस बैठक में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि जीएसटी का जो कलेक्शन ठेकेदारों के माध्यम से करवाया जा रहा है. उसमें संबंधित ठेकेदार तय समय में राशि विभाग में जमा नहीं करवा रहे हैं, जिसका नुकसान व्यवसायियों को हो रहा है.