राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: खनन विभाग और व्यवसायियों की हुई संयुक्त बैठक, नई खनन नीति पर हुई चर्चा - खनन विभाग अजमेर

खनन विभाग और व्यवसायियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. खनन विभाग के निदेशक गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सरकार की नई खनन नीति पर चर्चा के साथ ही संबंधित व्यवसायियों से खनन नीति में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे गए.

Mining department Ajmer, खनन विभाग अजमेर

By

Published : Nov 9, 2019, 3:28 PM IST

अजमेर.खनन विभाग और उससे जुड़े व्यवसायियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन शनिवार को अजमेर में किया गया. खनन विभाग के निदेशक गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सरकार की नई खनन नीति पर चर्चा के साथ ही संबंधित व्यवसायियों से खनन नीति में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे गए.

खनन विभाग और व्यवसायियों की हुई संयुक्त बैठक

इस बैठक में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि जीएसटी का जो कलेक्शन ठेकेदारों के माध्यम से करवाया जा रहा है. उसमें संबंधित ठेकेदार तय समय में राशि विभाग में जमा नहीं करवा रहे हैं, जिसका नुकसान व्यवसायियों को हो रहा है.

पढ़ें- शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर नागौर में 2 हजार जवान मुस्तैद, निकाला फ्लैग मार्च

अवैध खनन और बजरी खनन को लेकर भी चर्चा की गई विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी जिलों में इस तरह की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इन बैठकों में जो सुझाव सामने आ रहे हैं, उनके लिए कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी इन सुझावों का परीक्षण कर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details