राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर IG संजीव नार्जरी ने किया कई थानों का निरीक्षण...मामले तुरंत सुलझाने के दिए निर्देश - राजस्थान की खबर

अजमेर के आईजी संजीव नार्जरी ने कई थानों का निरीक्षण किया. जहां समस्त थाना अधिकारियों को परिवादी की तय समय पर सुनवाई करके तुरंत राहत दिलवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं आईजी ने मांडलगढ़ के शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय में पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने की शपथ भी ली.

ajmer ig instructed police station, अजमेर न्यूज, समय पर मामला सुलझाना

By

Published : Aug 22, 2019, 2:03 PM IST

अजमेर. जिले के पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने कई थानों का निरीक्षण किया. जहां समस्त थाना अधिकारियों को परिवादी की तय समय पर सुनवाई करके तुरंत राहत दिलवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं आईजी ने मांडलगढ़ के शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय में पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने की शपथ ली.

अजमेर आईजी ने पौधा में पानी दिया

अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने जिले के काछोला, बीगोद, बिजोलियां और मांडलगढ़ थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस की कार्य प्रणाली, संधारित रिकॉर्ड, अपराध का ग्राफ, थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति सहित कई बिंदुओं पर अपने मातहतों से चर्चा कर निरीक्षण किया. इस बीच आईजी नार्जरी को थाने में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

यह भी पढ़ें- मरुस्थली जिलों के लिए गहलोत की संजीवनी...अब हर व्यक्ति को मिलेगा प्रतिदिन 70 लीटर पानी मुफ्त

बताया जा रहा है कि आईजी ने थानों के मालखाना में पड़ी सामग्रियों को शीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश देते हुए बताया कि थाने में आने वाले परिवादियों की सुनवाई के साथ तत्काल करवाई करें. इस बीच उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले परिवादियों की शिकायत और समस्या की तत्काल सुलझा कर राहत प्रदान करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना जाग्रत होती हैं.

उन्होंने पुलिस स्टाफ निर्देश दिया कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ईमानदारी से करें. पुलिस महानिरीक्षक ने सी.एल.जी सदस्यों के साथ चर्चा कर सुझाव के साथ संवाद किया. इस बीच सीएलजी सदस्य राकेश ओस्तवाल ने कस्बे की पुरानी आबादी की पुलिस चौकी पर स्टाफ की नियुक्ति करने की मांग की. इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा माण्डलगढ़ कस्बे के प्रमुख चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगवाकर पुलिस को सौपे गए थे. साथ ही विगत कई दिनों से बन्द पड़े सीसी कैमरे को फिर से चालु कराने का सुझाव दिया.

यह भी पढ़ें-डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने की जांबाज पुलिसकर्मियों पर जताया गर्व, जल्द देंगे गैलेंट्री पदोन्नति

इस बीच संजीव नार्जरी ने श्री शिव चरण माथुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय में पौधा रोपण भी किया. साथ ही महाविधालय में छात्र संघ चुनाव नजदीक होने पर छात्र छात्राओं को शांति पूर्ण तरीके से चुनाव मे मतदान करने के साथ प्रत्याशियों को भी शालीनता बरतने की बात कही. मांडलगढ़, काछोला, बिजोलियां और बिगोद थाने के थाना प्रभारी और स्टाफ की कार्यशैली से पुलिस महा निरीक्षक संतुष्ट नजर आए. थाने की साफ-सफाई, गार्डन और हरियाली देख कर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की. इस मौके पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर, पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास यादव, साथ के साथ पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details