राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: आईजी हवा सिंह घुमरिया ने किया पुष्कर का दौरा, लॉकडाउन की स्थितियों का लिया जायजा - पुष्कर न्यूज

अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने गुरुवार को पुष्कर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही लोगों से लॉकडाउन और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

Havasingh Ghumaria visits Pushkar, पुष्कर में लॉकडाउन
आईजी हवा सिंह घुमरिया ने किया पुष्कर का दौरा

By

Published : Apr 2, 2020, 5:07 PM IST

पुष्कर (अजमेर).अजमेर रेंज के आईजी हवा सिंह घुमरिया ने गुरुवार को तीर्थ नगरी पुष्कर का दौरा कर लॉकडाउन की पालना का जायजा लिया. लॉकडाउन की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए घुमरिया ने कहा कि पुष्कर के लोग बहुत अच्छी तरह से लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं.

आईजी हवा सिंह घुमरिया ने किया पुष्कर का दौरा

पत्रकारों से बातचीत में घुमरिया ने कहा कि मुझे पता है घर में रहना आसान नहीं है, लेकिन ये समय भी कट जाएगा. अगर इसी अनुशासन के साथ लॉकडाउन की पालना करते रहे तो जल्द ही कोरोना वायरस संक्रमण की ये श्रृंखला टूट जाएगी. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन की पालना की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना बचाव के मामले में केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी की पालना करें.

पढ़ें-भरतपुर में सामने आया पहला Corona Positive केस, दिल्ली मरकज से लौटा था बुजुर्ग

उन्होंने संकट की इस घड़ी में मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सरहाना करते हुए सावधानी रखने की सलाह भी दी. इस दौरान घुमरिया ने अम्बेडकर सर्किल होते हए जगतपिता ब्रह्मा मंदिर से राम धाम तक लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आईजी अजमेर रेंज के पुष्कर दौरे के दौरान सीआई राजेश मीणा भी जाप्ते के साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details