अजमेर. जिले के नागफणी इलाके में बारिश के चलते मकान ढहने का मामला सामने आया है. जहां चार लोगों के दबने की सूचना मिली है वहीं एक महिला को बाहर निकाल लिया गया है.
एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. लगातार पिछले 1 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस के आला अधिकारी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह भी मौके पर पहुंच चुकी हैं.
पढ़ें:डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लगाया जनता दरबार...लोगों की उमड़ी भीड़...मौके पर ही कई समस्याओं का किया निस्तारण
वहीं लोगों की भीड़ जमा है. बताया जा रहा मकान पहाड़ी पर बने होने के चलते तेज बारिश में ढह गया. जिसमें अभी तक 3 लोगों के दबने की सूचना मिल रही है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
पढ़ें:वकील के बेटे ने युवक को मारी गोली...इलाज के दौरान मौत
वहीं नागफणी इलाके में काफी भीड़ जमा है. लोगों का घरों के बाहर जमावड़ा लग चुका है वहीं छतों पर लोगों की भीड़ जमा हो चुकी है. अभी तक एक महिला को निकाल लिया गया है. जहां उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भेजा गया है. अभी तक 3 लोगों की दबने की सूचना है. जिसमें एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा दबने होने की आशंका है.