अजमेर. शहर में जीआरपी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों पर विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जीआरपी पुलिस को रेलवे स्टेशन के 4 व 5 प्लेटफार्म पर एक संदिग्ध युवक नजर आया. तलाशी लेने पर उसके बैग से लगभग 24 धारदार चाकू बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान किसी भी प्रकार से संतोषजनक जवाब नहीं देने पर युवक को गिरफ्त में लिया गया है.
जीआरपी थानाधिकारी सुशीला विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती आजाद नगर थाना निवासी जावेद पुत्र हाफिज खान की तलाशी ली गई. जिस पर उसके पास से चाकू बरामद किया गया. जिसके बाद उससे पूछताछ के दौरान उसके द्वारा किसी भी प्रकार से संतोषजनक जवाब नहीं देने पर युवक को गिरफ्तार किया गया.