राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद भागीरथ ने संकल्प यात्रा में स्वच्छ भारत पॉलिथीन छोड़ने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया - MP Bhagirath Chaudhary

अजमेर के भिनाय में रविवार को महात्मा गांधी संकल्प यात्रा सांसद भागीरथ चौधरी और भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा की अगुवाई में निकाली गई. जो अजमेरी गेट से नारायण सिंह सर्किल तक पहुंची संकल्प यात्रा में स्वच्छ भारत पॉलिथीन का उपयोग न करने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

महात्मा गांधी संकल्प यात्रा ,BJP leader Bhanwar Singh Palada

By

Published : Nov 3, 2019, 5:14 PM IST

भिनाय (अजमेर). जिले में रविवार को महात्मा गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. जो सांसद भागीरथ चौधरी और भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा की अगुवाई में मसूदा अजमेरी गेट पहुंची. जहां संकल्प यात्रा का प्रधान नारायण सिंह रावत, सरपंच विजय सिंह और भाजपा कार्यकत्ताओं ने स्वागत किया.

संकल्प यात्रा के दौरान स्वच्छ भारत का संदेश दिया

इस दौरान सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अजमेरी गेट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. वहीं अजमेरी गेट से नारायण सिंह सर्किल तक पहुंची संकल्प यात्रा में स्वच्छ भारत पॉलिथीन छोड़ने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया. सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी संकल्प यात्रा में जन जागरण के लिए किया जा रहा है. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें, अधिक से अधिक पेड़ लगाए और जल बचाए जैसे कई विषयों पर संदेश देना है.

पढ़ेंः दिल्ली के बाद जयपुर में भी स्मॉग का असर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंची 226 के पार

इस मौके पर चौधरी ने कहा कि 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक महात्मा गांधी संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है, जिसमें लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया गया. वहीं यात्रा के दौरान कई ग्रामीणों को कपड़े के थैले दिए गए और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया. साथ ही पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और अनावश्यक जल की बर्बादी नहीं करने का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details