ब्यावर (अजमेर). श्रद्धालुओं को घर बैठे पतित पावनी मां गंगा के पावन जल उपलब्ध करवाने की डाक विभाग की योजना के तहत फिर से डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध हो गया है.विगत दिनों गंगाजल खत्म होने के बाद डाक अधिकारियों ने गंगाजल का स्टॉक मंगवा लिया है.
डाकघर में आया गंगाजल का स्टॉक बता दें कि डाक विभाग द्वारा जो स्टॉक मंगवाया गया है वह गंगोत्री का है और महज 30 रूपए में गंगाजल की बोतल उपलब्ध है. पिछले करीब 2 महीने से ब्यावर डाकघर में गंगाजल का स्टॉक नहीं था. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी. वहीं आमजन की परेशानियों को देखते हुए विभाग ने गंगाजल का स्टॉक मंगवाया है. बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जितनी मांग है उसके अनुसार गंगाजल मंगवा लिया गया है और अगर मांग बढ़ी तो स्टॉक और मंगवा लिया जाएगा.
पढ़ेंःअमजेर : शॉर्ट सर्किट के कारण लगी फ्लेट में आग, लाखों का माल जलकर राख
उधर डाक विभाग द्वारा 30 रूपए में गंगोत्री के 250 लीटर जल की पैकिंग उपलब्ध करवाई जा रही है. डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि पतित पावनी मां गंगा का जल संसार में सबसे शुद्ध है, जिसे पाने के लिए लोग हरिद्वार, प्रयागराज और गंगोत्री तक जाते हैं. जहां जाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन गंगोत्री का गंगाजल घर बैठे उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी है.
पढ़ेंःअजमेर: 'सर्दी में स्कूलों का समय बढ़ाएं', कलेक्टर से स्कूलों की मनमानी की भी शिकायत
यह व्यवस्था सरकार के सबसे लोकप्रिय डाक विभाग को सौंपी गई है, जो घर बैठे गंगाजल उपलब्ध कराएगा.इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी है. मुख्य डाकघर में नकद रुपए देकर भी प्राप्त किया जा सकता है. गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा डाकघरों में ऋषिकेश, हरिद्वार और गंगोत्री का पावन जल घर बैठे उपलब्ध करवाने की योजना थी, लेकिन फिलहाल डाक विभाग के पास सिर्फ गंगोत्री का जल ही उपलब्ध है. ऐसे में श्रद्धालुओं को डाक विभाग से गंगोत्री का जल उपलब्ध होगा.