जमीनी विवाद में युवक पर फायरिंग,हाथ में लगी गोली अजमेर.अजमेर में रामगंज थाना क्षेत्र में जवाहर की नाड़ी इलाके में जमीनी विवाद को लेकर युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग में युवक के हाथ पर गोली लगी है. युवक को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल युवक एनएसयूआई का इकाई अध्यक्ष बताया जा रहा है. रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बनाईं गईंः सीओ नॉर्थ छवी शर्मा ने बताया कि राजेंद्र गुर्जर नाम के व्यक्ति पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. उक्त गोलीबारी में वह जख्मी हो गया उसका अस्पताल में उपचार जारी है. रामगंज थाना पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि रामगंज थाना क्षेत्र में जवाहर की नाड़ी इलाके में वारदात हुई है. मामला जमीनी विवाद को लेकर बताया जा रहा है. C.O. शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं. इसके साथ ही घटनास्थल का पुलिस ने मुआयना भी कर लिया है. मौके से गोली के खोखे भी मिले हैं.
ये भी पढ़ेंःउदयपुर में सुबह घूमने निकले मजदूर नेता पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती
तीन आरोपी हैं नामजदःदूसरी ओर घायल राजेंद्र गुर्जर के भाई दीपक गुर्जर ने बताया कि सुनील हकला, दीपक खटाना, रमेश भडाणा समेत 10 से 12 लोग जवाहर की नाड़ी आए. उनके पास पिस्टल भी थीं. आरोपियों ने मेरे भाई राजेंद्र गुर्जर पर फायरिंग कर दी. आरोपियों ने दो गोली चलाई थीं. इसमें से एक गोली राजेंद्र गुर्जर के हाथ पर लग गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग छूटे. घायल राजेंद्र गुर्जर को परिजनों ने जेएलएन अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को वारदात की सूचना दी.
तीन घंटे पहले हुआ राजीनामा और बाद में धांय धांय: पीड़ित राजेंद्र गुर्जर के भाई दीपक गुर्जर ने बताया कि वारदात से कुछ घंटे पहले आरोपियों और राजेंद्र के बीच जमीन विवाद को लेकर राजीनामा भी हुआ था. इस राजीनामा को ताक में रखकर आरोपियों ने हमला कर दिया. परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पीड़ित राजेंद्र गुर्जर NSUI का इकाई अध्यक्ष बताया जा रहा है.