अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में फिल्म निर्देशक राहुल रवैल, हॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्री मरिआने बोर्गो और बॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्री नमिता लाल ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर अपनी और परिवार की खुशहाली की कामना की. साथ ही आने वाली चार फिल्मों की कामयाबी के लिए भी दुआ मांगी.
दरगाह के निजाम गेट पहुंचने पर सैयद रागिब चिश्ती ने उनका इस्तकबाल किया. उसके बाद वे अपने धर्मगुरु गद्दीनशीन सैयद फखर काजमी चिश्ती के साथ आस्ताने शरीफ गए. जहां उन्होंने हाजरी देकर दुआ मांगी. निर्देशक राहुल रवैल ने बताया कि वे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आए थे, तभी उन्होंने अजमेर शरीफ में हाजरी देने की इच्छा जाहिर की.