राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में लगाई हाजरी - प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राहुल रवैल पहुचे अजमेर

अजमेर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर फिल्म निर्देशक राहुल रवैल, हॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्री मरिआने बोर्गो और बॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्री नमिता लाल ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर अपनी और परिवार की खुशहाली की कामना की.

director Rahul Rawail reached on dargah, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राहुल रवैल पहुचे अजमेर
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में लगाई हाजरी

By

Published : Jan 21, 2020, 9:52 PM IST

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में फिल्म निर्देशक राहुल रवैल, हॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्री मरिआने बोर्गो और बॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्री नमिता लाल ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर अपनी और परिवार की खुशहाली की कामना की. साथ ही आने वाली चार फिल्मों की कामयाबी के लिए भी दुआ मांगी.

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में लगाई हाजरी

दरगाह के निजाम गेट पहुंचने पर सैयद रागिब चिश्ती ने उनका इस्तकबाल किया. उसके बाद वे अपने धर्मगुरु गद्दीनशीन सैयद फखर काजमी चिश्ती के साथ आस्ताने शरीफ गए. जहां उन्होंने हाजरी देकर दुआ मांगी. निर्देशक राहुल रवैल ने बताया कि वे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आए थे, तभी उन्होंने अजमेर शरीफ में हाजरी देने की इच्छा जाहिर की.

निर्देशक राहुल रवैल ने बताया कि वे फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर से भी सम्मानित हैं. उन्होंने लव स्टोरी, बेताब, अर्जुन, डकैत, अंजाम, अर्जुन पंडित, जो बोले सो निहाल, जैसी कई फिल्में बनाई है. उनका कहना है की सूफी संतों की दारगाहों में जाने से दिल को सुकून मिलता है.

यह भी पढ़ें- अजमेरः हेमू कालानी के 77वां बलिदान दिवस पर सिंधी समाज ने किया याद

उन्होंने कहा कि ख्वाजा का दरबार है, जहां से दुनियां फैज पाती है. राहुल रवैल के साथ ही, हॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्री मरिआने बोर्गो, बॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्री नमिता लाल और सुखप्रीत भी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details