राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में ATS ने करीब 5 से अधिक बंदूक सहित 16 पार्ट्स किए बरामद

फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाने के मास्टरमाइंड उस्मान को अजमेर स्थित आवास से एटीएस ने करीब आधा दर्जन बंदूक सहित 16 आइटमों बरामद किये है. इससे पहले एटीएस ने उस्मान को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर जेल से गिरफ्तार किया. 2 घंटे चली इस कार्रवाई में एटीएस ने लगभग 7 से 8 बंदूकें नाल और बंदूक के पार्ट्स भी बरामद किए हैं.

fake arms license case ajmer, फर्जी हथियार बरामद अजमेर

By

Published : Sep 14, 2019, 9:08 AM IST

अजमेर. जम्मू-कश्मीर से फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाने के मास्टरमाइंड उस्मान के अजमेर स्थित आवास से जयपुर एटीएस ने करीब आधा दर्जन बंदूक सहित 16 आइटम बरामद किए हैं. जिन्हें क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सुपर्दी कर सौंपा गया है. इससे पहले एटीएस ने उस्मान को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर जेल से गिरफ्तार किया.

अजमेर बहुचर्चित फर्जी हथियार लाइसेंस मामला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एटीएस) नीरज कुमार पाठक ने फर्जी हथियार लाइसेंस प्रकरण मामले में मास्टरमाइंड मोहम्मद उस्मान को कड़े सुरक्षा घेरे में लेकर सागर लिंक रोड स्थित आवास पर पहुंचे. यहां पुलिस उपाधीक्षक प्रेम काव्य किशनगंज थाना पुलिस की मौजूदगी में एटीएस ने मोहम्मद उस्मान के सीज मकान को फिर से खोला. एटीएस ने उस्मान के निशानदेही पर यहां से हथियार का जखीरा बरामद किया. 2 घंटे चली इस कार्रवाई में एटीएस ने लगभग 7 से 8 बंदूकें नाल और बंदूक के पार्ट्स भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ेंः हिंदी दिवस विशेष: भावनाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है हिंदी

ऐसा है पूरा मामला

अक्टूबर 2017 में एटीएस तत्कालीन डीआईजी विकास कुमार ने मोहम्मद उस्मान के मकान में कार्रवाई को अंजाम दिया था. यहां से एटीएस ने बड़ी संख्या में हथियार या फर्जी लाइसेंस भी बरामद किए थे. तत्कालीन क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी विजेंद्र गिरी ने पहले भी एक मामला दर्ज करवाया था. दोनों ही मामले में पुलिस जांच कर रही थी. मामले में उस्मान के बेटे जुबेर को गिरफ्तार किया गया था. जबकि वह फरार चल रहा था. एटीएस ने गत 19 अगस्त को मोहम्मद उस्मान को भी गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया जाए. एटीएस ने क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज प्रकरण में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मकान से हथियार बरामद किए गए थे या कोर्ट ने किशनगंज थाना पुलिस की मौजूदगी में मकान की तलाशी के आदेश दिए.

पढ़ें- बच्चों की अदला-बदली के कारण अस्पताल में हंगामा, पुलिस जांच में सामने आई ये बात

जम्मू-कश्मीर से बनाए जाते थे फर्जी लाइसेंस

मोहम्मद उस्मान और उसका बेटा जुबेर जम्मू-कश्मीर से फर्जी दस्तावेज के दम पर बीएसएफ के जवानों के नाम से फर्जी लाइसेंस बनाने का काम किया करते थे. हथियार चढ़ाकर उनके नाम पर बेचने का काम भी क्या करते थे. गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 53 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 1, 188 फर्जी लाइसेंस और 67 हथियार बरामद किए थे. इसमें उनका बेटा जुबेर मोहम्मद जफर खान, सुनील शर्मा, विशाल आहूजा, दीपक गुलाटी और नरेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details