नसीराबाद (अजमेर).प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच चिकित्सा विभाग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी सतर्कता बरत रहा है. आला अधिकारी भी गहनता से निरीक्षण कर रहे है. अस्पतालों और क्वॉरेंटाइन सेंटर के तहत अधिग्रहित स्थलों पर सुविधाओं में कमी ना रह जाए. इस पर अधिकारी पूरी नजर रख रहे हैं.
इसी कड़ी में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त और जिला क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी गौरव अग्रवाल ने रविवार को अजमेर के नसीराबादक्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उनके साथ एसडीएम राकेश गुप्ता और तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने फ्रामजी चौक स्थित प्रशासन द्वारा अधिग्रहित जीडी टावर के क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालात का जायजा लिया. उन्होंने यहां की व्यस्थाओं को संतोषजनक बताया.
आयुक्त गौरव अग्रवाल ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर से सभी क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा भी की. इस दौरान डॉक्टर विनय कपूर ने उन्हें भरोसा दिलाया की सेंटर में क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की सुविधाओं में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी .