राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा ने किया कोरोना केयर सेंटर का औचक निरीक्षण - कोरोना केयर सेंटर का औचक निरीक्षण

अजमेर जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा ने मंगलवार को सरकार द्वारा अधिग्रहित कोरोना केयर सेन्टर का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
कलेक्टर ने कोरोना केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया

By

Published : May 27, 2020, 4:52 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद कस्बे के फ्रामजी चौक स्थित जीडी टावर में सरकार द्वारा स्थापित कोरोना केयर सेन्टर का अजमेर जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा ने मंगलवार को अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेन्टर में क्वॉरेंटाइन किये जाने वाले व्यक्तियों के लिये की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली.

इसके बाद शर्मा ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर से कस्बे में कोरोना मामले से जुड़े हर मुद्दों के बारे में चर्चा की. साथ ही विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. शर्मा ने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों से भी चर्चा करते हुए निर्देश दिये.

जिसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 4 में दी गई छूट के तहत जो प्रवासी दूसरे राज्य से राजस्थान में आ रहे हैं, उनकी निगरानी की जाये और आने के साथ ही जांच की जाए. वहीं रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी उन्हें 14 दिन के लिये होम कोरोंटाइन किया जाए. जिलाधीश शर्मा ने कहा कि सभी मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करें.

पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

इस मौके पर नसीराबाद एसडीएम राकेश गुप्ता, तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा, नायब तहसीलदार जीवराज परिहार सहित सेन्टर पर तैनात डॉक्टर सुधीर खुराना, चिकित्सा कर्मी विनोद शर्मा व केलाश चौधरी सहित अन्य भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details