राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने दिए अधिकारियों को निर्देश, बकाया राशि वसूलें अधिकरी

अजमेर डिस्कॉम ने अपने अधिकारियों को प्रतिदिन 10 करोड़ की वसूली करने के आदेश दिए. अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी बिजली बकाया वसूली के लेकर समीक्षा भी कर रहे है.

नागौर न्यूज, nagore news, rajasthan news
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने दिए अधिकारियों को निर्देश

By

Published : Mar 20, 2020, 1:07 PM IST

नागौर. अजमेर डिस्कॉम ने अपने अधिकारियों को प्रतिदिन 10 करोड़ की वसूली करने के आदेश दिए. ऐसे में बिजली खर्च कर भुगतान करने से बचें उपभोक्ताओं पर भारी पड़ सकता है. वसूली कार्य को लेकर अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी बकाया वसूली को लेकर समीक्षा कर रहे है.

अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने दिए अधिकारियों को निर्देश

भाटी नागौर जिले के एक-एक उपखंड क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों के कार्य की समीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी हैं. भाटी ने नागौर सर्किल के रिया बड़ी, गोटन, मूंडवा, मेड़ता, जायल के साथ खींवसर सहायक अभियंता कार्यालय में भी समीक्षा बैठक ली.

भाटी ने बताया, कि नागौर जिले में अब तक 134 करोड़ रुपए का वसूली बकाया मार्च क्लोजिंग को देखते हुए प्रतिदिन 10 करोड़ रुपए वसूलने पर यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. लक्ष्यों की पूर्ति को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए है.

पढ़ेंःजयपुर डिस्काम दे रहा ब्याज और विलंब शुल्क में छूट, कटा बिजली कनेक्शन फिर जुड़वा सकते हैं उपभोक्ता

भाटी ने बीते वर्ष की समाप्ति के 10 दिन में अधिक से अधिक वसूली के लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं. नागौर सर्किल में गत वर्ष 38.49% लॉसेज था, जोकि इस वित्तीय वर्ष में 32.32% में लॉसेज रह गया है. नागौर सर्किल में गत वर्ष 1544 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था. 1515 करोड़ रुपए का लक्ष्य नागौर सर्किल में अर्जित हुआ था. वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में 1676 करोड़ का लक्ष्य था. इस बार डिस्कॉम द्वारा लक्ष्य तय किया गया है, कि प्रतिदिन 10 करोड़ रुपए वसूलने होंगे.

बता दें, कि अजमेर संभाग के मुख्य अभियंता नरेंद्र सिंह, मुख्य लेखाधिकारी बीएल शर्मा, नागौर एसई आरबी सिंह, सहित कनिष्ठ अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी, लेखा अधिकारी और राजस्व वसूली के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. वित्तीय वर्ष खत्म होने को लेकर अब सरकारी कार्मिक की दौड़ बात चल रही है. सरकारी कार्यालयों में देर रात तक काम हो रहे हैं. प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 दिनों में सभी अधिकारी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details