अजमेर.डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी पर लगे बलात्कार के आरोप में पीड़िता ने गुरुवार शाम को पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज संजीव कुमार नर्जरी को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने रामचंद्र चौधरी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अनुसंधान अधिकारी बदलने की भी मांग की है.
पीड़िता ने ज्ञापन में बताया कि 23 अक्टूबर को डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था. प्रकरण में अनुसंधान रामगंज थाना अधिकारी गोमाराम चौधरी कर रहे हैं. पुलिस अनुसंधान के नाम पर डेयरी अध्यक्ष के प्रभाव में काम कर रही है उसने पुलिस अधीक्षक कुमार राष्ट्रदीप को 4 नवंबर को शिकायत दी थी तब उन्होंने प्रकरण की मराठी में अपने स्तर पर करने और जांच अधिकारी नहीं बदलने पर उस को न्याय दिलाने का विश्वास भी दिलाया था.