अजमेर.देहली गेट स्थित एक होटल के स्टाफ रूम में कुक संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका हुआ मिला. गंज थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है. रविवार को मृतक के परिजनों ने गंज थाने पर पहुंचकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि होटल के कुछ लोगों ने कप्तान की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली गेट शनि मंदिर के गली के पास होटल के टॉप फ्लोर स्थित स्टाफ रूम में कुक चौरसियावास निवासी कप्तान चीता फंदे से लटका मिला. सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को उतार कर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.
होटल मैनेजर प्रवीण बिश्नोई के अनुसार कप्तान शनिवार दोपहर तक मेहमानों को खाना खिलाने के बाद कमरे में था. वह होटल के स्टाफ रूम में रहता था. घटना के वक्त बाकी स्टाफ किचन में थे. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जहां परिजनों ने होटल मालिक रोहित हेमनानी, मैनेजर प्रवीण के खिलाफ गंज थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: जयपुर :कुख्यात बदमाशों को हाई सिक्योरिटी जेल में किया जा रहा शिफ्ट..जेल से गैंग ऑपरेट करने की मिल रही थीं शिकायतें
लाखों रुपये हड़पने का मामला...