राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: जिला कलेक्टर ने एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण, प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के आधिकारियों को दिए निर्देश - कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर जिला कलेक्टर ने बुधवार को शहर में बन रहे एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा. इसके साथ ही कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य के लिए दो अधिकारियों को सम्मानित भी किया है.

Ajmer district Collector, inspect elevated road, एलिवेटेड रोड का निर्माण, एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट
कलेक्टर ने एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण

By

Published : Nov 11, 2020, 10:15 PM IST

अजमेर. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया साथ ही रोड के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर पुरोहित ने कलेक्ट्रेट के सभागार में स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की. वहीं अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी योजना के तहत होने वाले करोड़ों रुपए के विकास कार्यों पर भी कलेक्टर ने चर्चा की.

एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य लगातार जारी है. वहीं महावीर सर्किल से मार्टिंडल ब्रिज शिवाय गांधी भवन से पुरानी आरपीसी तिराहे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा होने के बाद शहर वासियों को यातायात व्यवस्था में सुधार मिलेगा और जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी. इसके अलावा बुधवार को जिला कलेक्टर द्वारा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ एलिवेटेड रोड का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा दो स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्यों के चलते दो अधिकारियों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने स्मार्ट सिटी के काम में बेहतर कार्य किया है.

ये भी पढ़ें:Exclusive: कांग्रेस के पाले में हेरिटेज...मेयर के बाद डिप्टी मेयर भी Congress का, अब सीवरेज और अतिक्रमण अहम चुनौती

इस बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण, जलदाय विभाग और नगर निगम सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. सभी के साथ जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा बैठक लेकर कार्यों का अवलोकन किया गया. जोगाराम सिविल इंजीनियर परियोजना प्रबंधन इकाई रवि कांत शर्मा, सहायक अभियंता को अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य में बेहतर कार्य करने के बाद जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details