अजमेर. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया साथ ही रोड के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर पुरोहित ने कलेक्ट्रेट के सभागार में स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की. वहीं अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी योजना के तहत होने वाले करोड़ों रुपए के विकास कार्यों पर भी कलेक्टर ने चर्चा की.
एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य लगातार जारी है. वहीं महावीर सर्किल से मार्टिंडल ब्रिज शिवाय गांधी भवन से पुरानी आरपीसी तिराहे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा होने के बाद शहर वासियों को यातायात व्यवस्था में सुधार मिलेगा और जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी. इसके अलावा बुधवार को जिला कलेक्टर द्वारा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ एलिवेटेड रोड का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा दो स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्यों के चलते दो अधिकारियों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने स्मार्ट सिटी के काम में बेहतर कार्य किया है.