राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: कोरोना को लेकर DM अलर्ट, ब्यावर पहुंच जाना संक्रमितों का कुशलक्षेम

अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित शुक्रवार को ब्यावर उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली. साथ ही उपखंड प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. इसके बाद शहर में घोषित किए गए माइक्रो कंटोन्मेंट जोन में होम आईसोलेट संक्रमितों के घर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना.

Barmer Collector inspected,  Barmer Collector Prakash Rajpurohit
ब्यावर पहुंचे DM राजपुरोहित

By

Published : Apr 16, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 7:28 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले में कोरोना संक्रमण से दिनों दिन हालात खस्ता होते जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार स्थिती पर नजर बनाए हुए है. अजमेर जिला अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित शुक्रवार को ब्यावर पहुंचकर शहर में घोषित किए गए माइक्रो कंटोन्मेंट जोन में होम आईसोलेट संक्रमितों के घर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना.

ब्यावर पहुंचे DM राजपुरोहित

ब्यावर पहुंचे जिलाधीश राजपुरोहित सबसे पहले उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर आईएएस तथा नवनियुक्त उपखंड अधिकारी रामप्रकाश ने उनकी अगुवाई की. उपखंड कार्यालय में कुछ देर के लिए उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए उपखंड प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली.

पढ़ें-अजमेर में प्रशासन के साथ व्यापार महासंघ का पैदल मार्च, कोरोना जागरूकता के दिए संदेश

बैठक के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए संक्रमितों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए. साथ ही भर्ती रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी रखने के निर्देश दिए. बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर राजपुरोहित अधिकारियों के साथ शहर के माइक्रो कंटोन्मेंट जोन का निरीक्षण किया. जिसके तहत वे कॉलेज रोड स्थित जटिया कॉलोनी पहुंचे जहां पर विगत तीन दिनों से कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने संक्रमितों से बातचीत करते हुए उनकी कुशलक्षेम जानी तथा आईसोलेशन के दौरान की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को रोगियों की नियमित मानिटरिंग करने तथा उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके बाद जिला कलेक्टर नेहरू गेट बाहर स्थित माइक्रो कंटोन्मेंट जोन की भी निरीक्षण किया.

Last Updated : Apr 16, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details