ब्यावर (अजमेर).शहर में शुक्रवार को स्कूल की बच्चों से भरी एक निजी स्कूल वैन डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में वैन मे बैठे सात स्कूली बच्चे घायल हो गए. वहीं जानकारी के मुताबिक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. घटना के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी घायलों को राहगीरों की मदद से राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्कूली वेन गोपालपुरा से बच्चों को लेकर ब्यावर के छावनी रोड स्थित सन मून स्कूल के लिए रवाना हुई थी.