राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षिका को बच्चा चोर समझ लोगों ने कर दी धुनाई...पुलिस ने बताई पूरी कहानी - child theft case

अजमेर के फायसागर रोड़ स्थित मस्कर्ट स्कूल में एक बच्चा चोरी का मामला सामने आया हैं. स्कूल के कुछ बच्चो ने दोपहर में अपहरण की बात अपने परिजनों को बताई और इसका शक केवी 2 की शिक्षका पर गया. पब्लिक ने इस मामले में एक दंम्पत्ति की धुनाई कर दी.

Case of child theft surfaced in Ajmer, Ajmer Police, अजमेर पुलिस

By

Published : Aug 29, 2019, 9:50 PM IST

अजमेर. जिले के फायसागर रोड़ स्थित मस्कर्ट स्कूल में एक बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. पब्लिक ने इस मामले में एक दंम्पत्ति की धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया.

अजमेर में बच्चा चोरी का मामला आया सामने

दोनों पति पत्नी ने गुहार लगाई की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. लेकिन मामला बढ़ता गया. इस मामले में सबसे ज्यादा लापरवाही पुलिस की रही. क्योंकि पुलिस 3 घण्टे तक यह साबित नहीं कर पाई की आखिरकार इस मामले की सच्चाई क्या हैं और कई घण्टों बाद जब थाने पर बच्चों से पूछताछ की गई तो मामले की असली वजह सामने आई. बच्चों ने बताया कि यह शिक्षिका उनके घर के पास ही रहती है और उन्हें कई बार डाट भी लगाती हैं.

पढ़ेंःअजमेरः दोस्त ने दोस्त पर किया एसिड अटैक, वारदात CCTV में कैद

बस इतनी सी बात को बच्चों ने दोनों पति पत्नी पर अपहरण का आरोप लगा दिया. सबसे बड़ी बात यह रही कि इस नाटक में कई घण्टो तक कुछ नेता, बच्चों के परिजन और पुलिस भी मुर्क़दशक बनी रही और जब सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details