अजमेर.जिले में ठगी, चोरी और लूट की वारदातें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. साथ ही बेखौफ होकर लुटेरे सरेआम चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं शिकार हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के रामगंज इलाके में समाने आया है. जहां बाइक सवार बदमाश ने स्कूटी सवार महिला की चेन तोड़कर फरार हो गए. वहीं महिला ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
वहीं पीड़िता सुजाता विश्नोई ने बताया कि वह जोनसगंज पुलिया के समीप सामान लेकर अपने घर की ओर जा रही थी. इसी बीच तीन बाइक सवार बदमाश उनके पास पहुंचे और गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ले गए. इससे पहले वह बदमाशों को पकड़ पाती वह दूर निकल गए.