राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में महिला से हुई चेन स्नैचिंग की वारदात - chain snatching in Ajmer

अजमेर के रामगंज इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है. जहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला की राह चलते चेन तोड़कर फरार हो गए. वहीं पीड़िता ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

अजमेर चेन स्नैचिंग वारदात, chain snatching in Ajmer

By

Published : Oct 21, 2019, 9:23 PM IST

अजमेर.जिले में ठगी, चोरी और लूट की वारदातें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. साथ ही बेखौफ होकर लुटेरे सरेआम चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं शिकार हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के रामगंज इलाके में समाने आया है. जहां बाइक सवार बदमाश ने स्कूटी सवार महिला की चेन तोड़कर फरार हो गए. वहीं महिला ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

महिला से हुई चेन स्नैचिंग की वारदात

वहीं पीड़िता सुजाता विश्नोई ने बताया कि वह जोनसगंज पुलिया के समीप सामान लेकर अपने घर की ओर जा रही थी. इसी बीच तीन बाइक सवार बदमाश उनके पास पहुंचे और गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ले गए. इससे पहले वह बदमाशों को पकड़ पाती वह दूर निकल गए.

पढ़ें:पहली बार अलवर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 70 देशों की 446 फिल्में होंगी प्रदर्शित

वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रही है. पीड़ित ने बताया कि लगभग डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन थी, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details