केकड़ी (अजमेर). कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के लाॅकडाउन के आदेशों की पालना में मंगलवार को नौवें दिन केकड़ी में आवश्यक दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रही. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते जिला कलेक्टर के आदेश के बाद केकड़ी से सटी सभी जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. अब यहां से आवाजाही पूरी तरह से बंद है.
केकड़ी से सटी अन्य जिले की सीमाओं को किया सील मंगलवार को छूट के चलते केकड़ी के बाजारों में लोगों ने करीब पांच घंटों तक खरीददारी की. सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोगों ने आवश्यक राशन सामग्री और सब्जी की खरीददारी की. इस दौरान पुलिस ने सोशल डिस्टेंस की पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्ती भी दिखाई. शहर के व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंशन की पालन नहीं की जा रही है.
उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को बाजार में आवश्यक सामग्री की दुकानें नहीं खुलेंगी. प्रशासन की ओर से जो मजदूर लोग पैदल ही पलायन कर रहे हैं, उन लोगों को नेहरु धर्मशाला में ठहाराया है. जहां पर चिकित्सा विभाग की टीम ने करीब 18 से अधिक मजदूरों की स्क्रीनिंग की है. मजदूर लोग पैदल ही नसीराबाद से झांसी की और जा रहे थे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे चूरू के 18 लोग, सभी क्वॉरेंटाइन में
थानाप्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए पुलिस का जाब्ता मुख्य चौराहों पर तैनात हैं. मोबाइल टीमों की ओर से भी लाॅकडाउन को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोग घरों में ही कैद रहें, अन्यथा बेवजह बाहर निकले तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की और अन्य भामाशाहों की ओर से राहत सामग्री बांटने का दौर जारी है. वहीं चिकित्सा विभाग ने दो कोरोना संदिग्धों को अस्पताल आइेसोलेट किया है.