अजमेर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने वैशाली नगर स्थित प्रधान कार्यालय में अपना 9वां स्थापना दिवस कोविड-19 के चलते सादगी पूर्ण तरीके से मनाया. इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बैंक की व्यवसायिक उपलब्धियों के साथ ग्राहक सेवा और व्यवसायिक विस्तार और नवाचारों के बारे में जानकारी दी.
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बताया कि वर्तमान में बैंक राज्य के 21 जिलों में 858 शाखाओं एक विस्तार पटल और 4311 बैंक मित्रों के अलावा 56 ऑनसाइट एटीएम के विस्तृत नेटवर्क के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ ग्राहकों को सेवा दे रहा है. उन्होंने बताया कि बैंक का व्यवसाय मार्च 2020 में 30821 करोड़ रुपए था, जो बढ़कर 31 दिसंबर 2020 को 34323 करोड़ हो गया है. मार्च 2020 में बैंक का शुद्ध लाभ 138.43 करोड़ रहा था. वहीं चालू वित्त साल में सितंबर 2020 का 2 वर्ष का शुद्ध लाभ 93.83 करोड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की अवधि बैंक में ग्राहक हित में किए कार्यों की वजह से इस अवधि में शाखाओं और बैंक मित्रों के विस्तृत नेटवर्क ने निर्बाध रूप से बैंकिंग सेवाएं दी. अधिक से अधिक ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित किया गया. बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए इस अवधि में न्यूनतम बैलेंस चार्ज और अन्य चार्ज भी वसूल नहीं किए. ग्राहकों को कांटेक्ट लेस बैंकिंग के लिए डिजिटल माध्यम से लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया गया. बैंक की ओर से इस अवधि के दौरान विभिन्न डीबीटी (पीएमजीकेवाई, किसान सम्मान निधि योजना आदि ) का भुगतान समयबद्ध रूप से किया गया.