केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.जिसकी रोकथाम के उपायों को लेकर गुरुवार को उपखंड़ कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई.
उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में सैंपलिंग और स्क्रीनिंग कार्य में तेजी लाने का निर्णय लिया गया है. केकड़ी शहर में पुराने अस्पताल में कोविड-19 सेंटर भी स्थापित किया जाएगा. जहां पर लोगों के सैम्पल लिए जाएगें. इस कोविड सेंटर में कोई भी व्यक्ति आकर अपनी जांच करा सकेगा. इसके अलाव कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अलग-अगल टीम बनाई गई हैं. प्रत्येक टीम में चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मी होगें जो लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करेंगे. ये टीम कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर मौके पर ही कार्रवाई करेगी. इसके अलावा जिस परिवार में भी पाॅजीटिव आया है, उस परिवार के सदस्य अपने प्रतिष्ठान नहीं खोल सकेंगे. उल्लघंन करने पर उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.