अजमेर. अजमेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 79 के भाजपा पार्षद वीरेंद्र वालिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही वालिया के दलाल रोशन चीता को भी एसीबी ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि ईदगाह कॉलोनी में सरकारी भूमि पर मकान निर्माण कराने की एवज में परिवादी को रिश्वत देने के लिए पार्षद वीरेंद्र वालिया परेशान कर रहा था.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अजमेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी के पार्षद वीरेंद्र वालिया और उसके दलाल रोशन चीता को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वालिया के घर पर एसीबी की टीम सर्च अभियान चला रही है. पार्षद वालिया को एसीबी की टीम क्रिश्चियन गंज थाने में लेकर पहुंची है जहां उससे पूछताछ की जा रही है. अजमेर एसीबी की स्पेशल यूनिट के डीएसपी पारसमल करवाई में मौजूद हैं.
पढ़ें.Divya Mittal Voice Test Case: आरोपी पक्ष ने लगाई प्रारंभिक आपत्तियां, अब 8 को होगी सुनवाई
डीएसपी पारसमल ने बताया कि अजमेर एसीबी की इंटेलिजेंस को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि एक आवासीय भूखंड उसने खरीदा था जिस पर निर्माण कार्य को अवैध बताकर नहीं तोड़ने देने और निर्बाध रूप से कार्य चलने देने के एवज में पार्षद वीरेंद्र वालिया ने दलाल रोशन चीता के माध्यम से 50 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की जा रही है. उन्होंने बताया कि शिकायत का 12 फरवरी को एसीबी ने सत्यापन करवाया. इसमें प्रत्येक भूखंड के 25 हजार रुपए की डिमांड यानी कुल 2 भूखंड पर निर्माण कार्य जारी रखने की एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड परिवादी से की गई थी.
उसके बाद सोमवार को दलाल रोशन चीता के अजमेर से बाहर होने के कारण रिश्वत की राशि परिवादी से नहीं ली गई. मंगलवार को रोशन चीता जब बाहर से लौटा तो उसने परिवादी से बातचीत की ईदगाह क्षेत्र में रोशन चीता ने परिवादी को अपनी दुकान पर बुलाया जहां पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वैशाली नगर स्थित अरावली विहार के मकान नंबर बी-42 निवासी बीजेपी पार्षद वीरेंद्र वालिया और चौरसिया वास स्थित ईदगाह कॉलोनी निवासी रोशन चीता को परिवादी से 20 हजार रुपए की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.