अजमेर.पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल के पास चाय की थड़ी लगाने वाले युवक पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया. बता दें कि हमला उसके ही पड़ोसी ने किया था. दरअसल, पीड़ित की गाय ने आरोपी के घर के बाहर शौच कर दिया था. वहीं आरोपी ने गाय पर गर्म पानी गाय डाल दिया. जिसके बाद युवक का आरोपी से पुराना विवाद चल रहा है. इसी विवाद की रंजिश पाले हमलावर ने चाय की थड़ी पर आकर युवक पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
पीड़ित का इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है. यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जेएलएन अस्पताल में इलाज करवा रहे प्रदीप सोनी ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को गोपाल सेन के खिलाफ शिकायत दी. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया.