अजमेर.जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर नाबालिक 6 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने एससी-एसटी छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू करते हुए तलाश शुरू कर दी है.
मुकदमा किया दर्ज
रामगंज थाना प्रभारी आरपीएस गोमाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र की पीड़िता के रिश्तेदार ने थाने में 6 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ वह गलत हरकत करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता के ही पड़ोसी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.