अजमेर.भूडोल गांव के जंगलों में लहूलुहान हालत में एक युवक मिला. पुलिस की जांच में सामने आया की कर्ज और कर्जदारों के तकाजे और धमकियों से परेशान होकर युवक ने खुदको जख्मी कर आत्महकत्या करने की कोशिश की. ग्रामीणों की सूचना पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कर्जदारों से परेशान युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास गेगल थाना पुलिस ने उसकी जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने कर्जदारों का जिक्र करते हुए परेशान करने का जिक्र करने के बारे में लिखा है. गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले झाड़ू व्यापारी हेमराज पुत्र हजारी सोमवार देर रात भूडोल गांव की सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के जरिए जेएलएन अस्पताल में उसे भर्ती करवाया, जिसकी सूचना मिलते ही हेमराज के परिजन भी मौके पर पहुंच गये. सूचना पर गेगल थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंचे.
बैंक मैनेजर ब्याजखोरों की ओर से लगातार मिल रही थी धमकी
हेमराज ने सुसाइड नोट में ब्यावर के रहने वाले युवक नया बाजार के ज्वेलर्स और फाय सागर रोड स्थित बैंक की शाखा के मैनेजर की ओर से आए दिन खाली चेक को लिमिट से ज्यादा भरने और उसके भाई और लड़के को उठाने की धमकियां देते हैं. उसने कबूल किया है कि जितना भी कर्ज है उसका जिम्मेदार वह है लेकिन उसका भाई और बेटा निर्दोष है. उसने कर्ज चुकाने का प्रयास किया. लेकिन व्यापार में लगे घाटे और बाजार की उधारी नहीं मिलने से उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई. उसने ब्रह्मपुरी नाले के पास रहने वाले एक भैया का जिक्र करते हुए लिखा है कि आए दिन खाली चेक पर कई गुना रकम भरने की धमकी देता है.
पढ़े: जमीन के उपजाऊपन पर भी सरकारी बंदिश, सोयाबीन की पैदावार के एक चौथाई हिस्से की ही समर्थन मूल्य पर खरीद
11 लाख रुपए उधार
हेमराज ने नोट में बताया कि उसके 11 लाख रुपए झाड़ू व्यापारी की ओर से नहीं देने से उसकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा बिगड़ती चली गई. इसके अलावा भी वह कई लोगों से पैसा मांगता है.