अजमेर. जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के लवेरा गांव में झगड़े में घायल हुए परिवार के सदस्यों ने एसपी के समक्ष गुहार लगाई. बता दें कि पीड़ित दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह उसकी बेटी मीरा गोबर डालने गई हुई थी.
पीड़ित ने लगाई जिला मुख्यालय पर सुरक्षा की गुहार जहां पूराराम, रतन, जगदीश, तेजा, रेखा, सोनू, गोगा, छोगाराम, शंकर, नंदू ने उस पर हमला कर दिया. उसकी चीख-पुकार पर वह पहुंचे तो उस पर और उसके बेटे लालाराम और गोवर्धन पर भी जानलेवा हमला कर दिया गया, जहां दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई. हमले में उसके और उसकी बेटी के सिर पर गंभीर चोट आई है.
पढ़ेंःराजसमंदः डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, सरपंच पति सहित अन्य दो लोगों पर मामला दर्ज
जहां उन्होंने मामले में श्रीनगर थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने हमले को सिर्फ मारपीट मानकर आरोपियों को राहत देने का काम किया. जबकि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की इरादे से उन पर हमला किया था. जिस पर पीड़ित बुधवार को जिला मुख्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पेश कर कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.