अजमेर. बहुचर्चित अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म अजमेर 92 शुक्रवार को अजमेर के सिनेमाघरों में भी रिलीज की गई. इस मूवी का पहला शो देखने जाने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा नजर आई. फिल्म खत्म होने के बाद दर्शकों के चेहरे पर गंभीरता नजर आई. फिल्म देख सिनेमा हॉल से बाहर निकले दर्शकों की अलग-अलग राय सुनने को मिली. आइए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या कहा दर्शकों ने....
दर्शक कार्तिक ने बताया कि अजमेर सेक्स स्कैंडल के बारे में काफी सुना और पढ़ा था. उस वक्त मेरा जन्म भी नहीं हुआ था. सच्चाई तो कोर्ट जाने. हालांकि फिल्म में सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई है. मूवी में पात्रों के नाम अपराधियों से मेल नहीं खाते हैं. एंटरटेनमेंट के लिहाज से फिल्म ठीक है. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले जो बातें सामने आ रही थीं, मसलन किसी धार्मिक स्थल अथवा किसी धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करना या पॉलिटिकल पार्टी को टारगेट करना, ऐसा कुछ भी फिल्म में नहीं दिखाया गया है. फिल्म में पीड़ितों की तकलीफ को दिखाने की कोशिश की गई है. इससे ज्यादा और कुछ नहीं है.