राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः पुलिस ने जुआ खेल रहे 12 लोगों को किया गिरफ्तार, 26 हजार से ज्यादा की राशि बरामद - अजमेर गैंम्बलिंग न्यूज

अजमेर जिले की रामगंज थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कर्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 26 हजार से ज्यादा की राशि बरामद की है.

रामगंज थाना न्यूज, Ramganj police station news

By

Published : Oct 12, 2019, 8:03 PM IST

अजमेर.जिल के रामगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को जुआ खेल रहे 12 लोगों को रामगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी सांसी बस्ती में दिनेश सांसी के मकान के पास छुपकर जुआ खेल रहे थे.

अजमेर में जुआ खेल रहे 12 लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक रामगंज थाना क्षेत्र में हो रहे जुए की सूचना एक मुखबिर ने दी थी. जिसके बाद भगवान गंज चौकी इंचार्ज मुकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कर्रवाई करते हुए इन जुआरियों को नरेश सांसी के घर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने जुआरियों के पास से 26 हजार से ज्यादा की नकदी राशि बरामद की है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी रामगंज थाना क्षेत्र की सांसी बस्ती में लम्बे समय से जुआ खेलने, सट्टा खेलने और शराब का कारोबार होने की सूचनाएं मिलती रही हैं.

रामगंज थाना प्रभारी ने क्या कहा

थाना प्रभारी गोमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और सीओ हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर की गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सांसा बस्ती में जुआ खेलने की वारदातें सामने आईं थी, पर ठोस जानकारी के आभाव में पुलिस जुआरियों पर कार्रवाई नहीं कर पाई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details