राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special : अजमेर दरगाह खुलने के बाद व्यापारियों को व्यापार में बरकत की उम्मीद - Rajasthan latest news

अजमेर के विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह आम लोगों के लिए 7 सितंबर से खोल दी गई है. दरगाह खुलने से गरीब नवाज में आस्था रखने वाले खुश तो हैं ही, उससे भी ज्यादा खुश दरगाह क्षेत्र के व्यापारी और दुकानदार हैं. जिन्हें लगभग 6 महीने बाद उम्मीद की किरण नजर आ रही है. देखिये ये रिपोर्ट...

Ajmer Dargah, अजमेर न्यूज
दरगाह के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले

By

Published : Sep 8, 2020, 1:10 PM IST

अजमेर. भारत में कई तीर्थस्थान हैं, जहां सभी धर्मों के लोगों की आस्था है. ऐसा ही अजमेर का विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह है, जहां सभी धर्मों के लोग भारी संख्या में अपनी मन्नत लेकर दरगाह पर माथा टेकने पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ख्वाजा गरीब नवाज का दरगाह बंद था. अब 7 सितंबर से दरगाह खुला है तो जायरीनों के साथ ही यहां के व्यापार को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

व्यापारियों को दरगाह खुलने से जगी उम्मीद...

देश और दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. हर दिन हजारों जायरीन का अजमेर आना जाना लगा रहता था, जो आस्था से जुड़ी चीजों का दिल खोलकर खरीदारी करते थे. जिसकी वजह से करोड़ों का व्यापार अजमेर में हो रहा था. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आने वाले मेहमानों की वजह से कई तरह की व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही थी. दरगाह क्षेत्र, गंज, डिग्गी बाजार, क्लॉक टावर, मदार गेट में करीब साढे़ 400 से ज्यादा होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट संचालित हो रहे थे. उसके अलावा टूर ऑपरेटर्स, ऑटो, टैक्सी सहित हजारों दुकानों पर व्यापार दरगाह आम जायरीन के बंद हो जाने के बाद ठप पड़ा था.

व्यापार में बरकत की उम्मीद...

72 दिन तक व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे थे. लंबे अरसे से व्यापार ठप होने की वजह से कई लोगों की आर्थिक हालत कमजोर हो चुकी थी. राज्य सरकार के निर्देश के बाद सोमवार अलसुबह आम जायरीन के लिए दरगाह खोल दी गई है. दरगाह खुल जाने से जहां व्यापारियों में खुशी का माहौल है. व्यापारियों को उम्मीद जगी है की दरगाह खुलने के बाद अब मेहमानों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी, जैसे उनके व्यापार में फिर से बरकत होने लगेगी.

यह भी पढ़ें.जायरीनों के लिए खुली अजमेर शरीफ दरगाह, ब्रह्मा मंदिर में भी आज से श्रद्धालु लगा सकेंगे धोक

दरगाह क्षेत्र में दुकान लगानेवाले दुकावनदार घनश्याम राम राखियानी कहते हैं कि अभी उम्मीद यही है कि धंधा-व्यापार सब आगे बढ़ेगा. वहीं, जब ट्रेन चलने लगी तो और ज्यादा फर्क देखने को मिलेगा. धीरे-धीरे सबको रोजगार मिलेगा, वहीं उन्होंने बताया कि पहले दिन अच्छे खासे लोग आए हैं. जुम्मे की नमाज में ज्यादा लोग आएंगे.

पहले दिन दरगाह आते लोग...

साफ-सफाई में जुटे दुकानदार...

विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के लॉकडाउन में बंद होने से क्षेत्र में बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट, होटल गेस्ट हाउस भी मेहमानों की आवक की उम्मीद में खुल गए है. दुकानदार मनीष टेकचंदानी कहते हैं कि उम्मीद पर सबकुछ कायम है. दुकान की साफ-सफाई करवाई जा रही है. वहीं लेबर घर पर बैठे हैं. ऐसे में दुकान खुलेगा तो वो भी आएंगे, उनकों भी तनख्वाह मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना की जाएगी.

दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार...

दरगाह क्षेत्र को किया जा रहा सैनिटाइज...

दरगाह दीवान अजमेर के साहबजादे सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती ने दरगाह खोलने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है. वे कहते हैं कि लगभग 6 महीने बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह खोली गई है, वो स्वागत योग्य है. साथ ही वो कहते हैं कि पूरी गाइडलाइन के साथ दरगाह खोली गई है.

दुकानदारों ने कई महीनों बाद खोले दुकान...

मास्क लगाने पर ही लोगों को दरगाह में प्रवेश दिया जाएगा, साथ ही दरगाह क्षेत्र को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दरगाह के अंदर गोले बनाए जा रहे हैं. साथ ही सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती उम्मीद जता रहे हैं कि फूल और चादर चढ़ाने पर जो रोक लगी है, वो जल्द ही खत्म हो जाएगी.

अब लोगों का बेसब्री से इंतजार...

दरगाह खुल जाने के पहले दिन जायरीन की संख्या बहुत ही कम थी, लेकिन 172 दिनों से खामोशी ओढ़े दरगाह क्षेत्र में फिर से चहल-पहल शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि कुछ दिनों में जायरीन की संख्या और बढ़ेगी. यही वजह है कि दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर दुकानों का सामान व्यवस्थित करने में जुट गए हैं. वहीं, होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायियों ने भी मेहमानों के इंतजार में साफ-सफाई कर दी है. अब सभी को इंतजार है कि मेहमान तुम कब आओगे...

ABOUT THE AUTHOR

...view details