राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: नसीराबाद में मिले 6 नए कोरोना मरीज, रक्षाबंधन पर रोडवेज बस स्टैंड पर दिखी कम भीड़ - रक्षाबंधन 2020

अजमेर के नसीराबाद में सोमवार को 6 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 80 हो गई है. वहीं, सोमवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर कोरोना महामारी की वजह से अजमेर मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर कम भीड़ नजर आई. हालांकि, अन्य स्थानों से आने वाली बसों में महिला यात्रियों की भीड़ नजर आई.

corona cases, roadways bus stand, रक्षाबंधन 2020, नसीराबाद अजमेर न्यूज़
अजमेर के नसीराबाद में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

By

Published : Aug 3, 2020, 8:02 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद में सोमवार को 6 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 80 हो गई है. राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर ने बताया कि कस्बे के फूलांगज में एक, हवा चक्की मोहल्ले में एक, खटीक मोहल्ला में दो, धोबी मोहल्ले में एक और चौकड़ी मोहल्ले में एक कोरोना संक्रमित मिला है.

पढ़ें:Special: शहीदों की कलाइयों पर सजती हैं राखियां...बहनें 'अमर' भाइयों के लिए मांगती हैं दुआ

वहींं, सोमवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर कोरोना महामारी की वजह से अजमेर मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर कम भीड़ नजर आई. हालांकि, अन्य स्थानों से आने वाली बसों में महिला यात्रियों की भीड़ नजर आई. गौरलतब है कि राज्य सरकार ने महिलाओं को रोडवेज बस में रक्षाबंधन के त्योहार पर नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया है.

सोमवार को स्थानीय रोडवेज प्रबंधन भी कोरोना के मद्देनजर काफी सतर्क बरत रहा था. रोडवेज बस स्टैंड परिसर के अंदर और बाहर निगरानी की जा रही थी. एक्सप्रेस बसों के परिचालक भी बस के अन्दर सवार होने वालों की बस रुकने के दौरान स्क्रीनिंग कर रहे थे. बता दें कि रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर महिलाओं के आवागमन के लिए रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की थी.

पढ़ें:SPECIAL : राजस्थान का ऐसा गांव जहां अनोखा रक्षाबंधन का पर्व, लड़कियां पेड़ को राखी बांधकर मनाती हैं त्योहार

रक्षाबंधन के त्योहार पर अजमेर मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या कम होने से पहले जैसी रौनक नहीं थी. ऐसे में ज्यादा ग्राहक नहीं आने से चाय और ठेले वालों सहित अन्य विक्रेता निराश नजर आए. वहीं, ज्यादा यात्री भार नहीं होने पर बुकिंग क्लर्क ने राहत महसूस की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details