राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न...

अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद अजमेर के जिला बार एसोसिएशन के द्वारा आतिशबाजी की गई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई. सरकार के फैसले का वकीलों ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया.

अजमेर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर अधिवक्ताओ ने मनाया जश्न

By

Published : Aug 5, 2019, 8:49 PM IST

अजमेर. केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले के बाद सोमवार को अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. साथ ही मोदी है तो मुमकिन है के नारे भी लगाए.

अजमेर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर अधिवक्ताओ ने मनाया जश्न

वहीं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से कश्मीर में आर्टिकल 370 की वजह से काफी परेशानियां हो रही थी. जिसे लेकर मोदी सरकार 2014 से अनुच्छेद को हटाने की बात कर रही थी. जिसे सरकार ने साबित कर दिया. सरकार के इस फैसले का वकीलों ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया.

पढ़ें-जोधपुर एम्स में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटी को दी किडनी

पुष्कर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फैसले का किया स्वागत
जम्मू -कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पूरे देश के लोगों ने अलग अलग तरीके से खुशियां मनाई. वहीं धार्मिक नगरी पुष्कर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की. पुष्कर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में सरोवर के बद्री घाट से जुलूस में शामिल होकर नाचते गाते वराह घाट चौक तक आतिशबाजी की और खुशी मनाई. इस दौरान भाजपा महामंत्री अरुण वैष्णव ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि सही मायने में कश्मीर अब आजाद हुआ है. और इस फैसले से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना भी पूरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details