किशनगढ़ (अजमेर). स्वस्थ रहने के लिए दूध का सेवन हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन मिलावटखोरों ने दूध को भी धीमा जहर बना डाला है. ऐसा ही एक मामले का किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव डीडवाड़ा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की खाद्य सुरक्षा यूनिट ने खुलासा किया है. यहां दूध में वनस्पति तेल मिलाकर बेचने का कारोबार हो रहा था.
जानकारी के अनुसार, आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीडवाड़ा गांव में एक डेयरी पर कार्रवाई करते हुए 2400 लीटर मिलावटी दूध को मौके पर नष्ट (2400 liters adulterated milk destroyed in Ajmer) करवाया. डेयरी में वनस्पति तेल की मिलावट कर नकली दूध बनाया जा रहा था. चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बांदरसिंदरी थाना पुलिस के साथ मौके पर दबिश दी. टीम ने मौके से वीर तेजा फ्रेश डेयरी के कालूराम व शिवराज को पकड़ा. दोनों डेयरी पर वनस्पति तेल की दूध में मिलावट कर बेचते थे.