केकड़ी (अजमेर).केकड़ी में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने के लिए पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों से कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह, तहसीलदार राहुल पारीक ने बाजार सहित अन्य इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने चेक पोस्ट का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को बेवजह घूमने वालों और कोविड गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए.
केकड़ी में दुकान सीज कर जुर्माना वसुला गया एएसपी घनश्याम शर्मा ने बताया कि लोगों को कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की जा रही है. क्योंकि कोरोना से बचाव ही उपाय है. लोगों को घरों पर रहने, जरुरी होने पर ही बाहर निकलने और मास्क पहनने बार-बार हाथ धोने जैसे बचाव के उपायों को अपनाने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से बेवजह भीड़-भाड़ ना हो इसके लिए घंटाघर, पेट्रोल पम्प चैराहा, तीन बती चैराहा के पास चेक पोस्ट स्थापित की गई है.
पढ़ें-अजमेर में धारा 144 को 21 मई तक बढ़ाया, शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही जा सकेंगे
चेक पोस्ट पर वाहन चालकों से पूछताछ कर आवश्यक काम होने पर ही जाने दिया जा रहा है. केकड़ी में पुलिस की ओर से स्थापित चेक पोस्ट पर करीब दो दर्जन से अधिक मोटरसाईकिलों के चालान काटे गए. वहीं बिना मास्क घूमने वाले कई लोगों के भी चालान काटे गए. पुलिस की सख्ती के चलते ही बाजारों में बुधवार को काफी कम भीड़ नजर आई. बाजार में सिर्फ आवश्यक सामाग्री की खरीददारी करने वाले लोग ही दिखे. दिनभर पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार का दौरा कर जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना करने की अपील करते नजर आए. इस दौरान प्रशासनिक टीम ने सब्जी मंड़ी, चूड़ी बाजार, तेली मौहल्ला, सब्जी मंड़ी सहित देवगांव गेट इलाके में गैर अनुमत दूकानों की तलाशी ली.
कपड़े की दुकान सीज
जन अनुशासन पखवाड़े में गैर अनुमत होने के बावजूद दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान देने पर प्रशासन ने एक दुकान को सीज किया. सब्जी मंड़ी स्थित पारसमल विनोद कुमार की कपड़े की दुकान की जांच की तो दुकान अंदर से बंद थी. इस पर पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह और तहसीलदार राहुल पारीक ने दुकान मालिक को बुलाकर अंदर से दुकान का शटर खुलवाया जिसे देखकर अधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए.
दुकान के अंदर चैथी मंजिल पर करीब दो दर्जन से अधिक ग्राहक भरे हुए थे. तहसीलदार राहुल पारीक ने कोविड़ प्रोटोकाॅल का उल्लघंन पर दुकान को आगामी आदेशों तक के लिए सीज कर दिया है. तहसीलदार राहुल पारीक ने दुकान मालिक पर जुर्माना भी लगाया.