केकड़ी (अजमेर). प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. साथ ही प्रशासन ने काजीपुरा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है.
काजीपुरा को किया जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित बताया गया है कि पॉजिटिव का पुत्र तीन दिन पहले इंदौर से आया था. उसके बाद पूरे परिवार को अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. जिनमें से इंदौर से आए युवक के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे काजीपुरा को सील करते हुए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. वहीं काजीपुरा में प्रशासन ने कर्फ्यू की घोषणा भी कर दी है.
पढ़ेंःबस-ट्रेन नहीं मिली तो साइकिल से घर के लिए रवावा हुए यूपी-बिहार के मजदूर
वहीं चिकित्सा विभाग ने करीब डेढ़ दर्जन चिकित्सा कर्मियों को भी आदिनाथ वाटिका में क्वॉरेंटइन किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, थाना अधिकारी महावीर शर्मा, तहसीलदार कपिल शर्मा ने काजीपुरा में पहुंचकर पूरे क्षेत्र को बल्लियां लगाकर सील कर दिया गया है. वहीं पूरे क्षेत्र में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है.
चिकित्सा विभाग की टीम ने काजीपुरा में पहुंचकर पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों के सैंपल लिए है और पूरे मोहल्ले की स्क्रीनिंग कर रहे है. पॉजिटिव आए व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाल कर उसके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे है. इधर, शहर में बाजार सहित सभी जगह पर दुकानें बंद करा दी गई है. वहीं जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.