केकड़ी (अजमेर).राजस्थान सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शाम 5 बजे से वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की गई थी. जिसके चलते केकड़ी में शनिवार को शाम 5 बजे से सभी बाजार बंद हो गए, जो कि सोमवार सुबह 6 बजे वापस खुलेंगे. वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के बाद केकड़ी में शाम पांच बजते ही बाजार बंद कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बाजारों में उतर गए.
केकड़ी में प्रशासन ने बंद कराई दुकाने कोरोना गाइडलाइन की पालना में व्यापारियों सहित सभी दूकानदारों ने शाम 5 बजे के बाद अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. बाजार बंद कराने के लिए उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित, अतिरिक्त पुलिस धनश्याम शर्मा, तहसीलदार राहुल पारीक सहित पुलिस के जवान बाजारों में पहुंचे और दूकानों को बंद कराया. शाम 6 बजे तक सभी दूकानें बंद होने के बाद नाईट कर्फ्यू शुरू हो गया.
नाईट कर्फ्यू में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सेवा वाले वाहनों और व्यक्तियों की आवाजाही रहेगी. इसके अलावा बाजारों सहित सभी मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसर गया. नाईट कर्फ्यू की पालना में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए.
पढ़ेंःराजस्थान उपचुनाव 2021: तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान कल, 7 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
वहीं दिनभर बाजारों में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के चलते ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दिनभर दूकानों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती देखी गई. बाजार में भारी भीड़ के चलते ना तो सोशल डिस्टेंस और ना ही मास्क देखा गया. वहीं दिनभर बाजार में भारी भीड़ के चलते बार-बार जाम लगते रहे. पूरे दिन बाजार में भारी भीड़ रहने के बावजूद पुलिसकर्मी भी नजर नही आए. कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रानिक सहित सभी दूकानों पर लोगों की भीड़ जमा थी. जिन्हें व्यापार के चक्कर में ना तो कोई टोकने वाला था ना ही कोई रोकने वाला. व्यापार की आपाधापी के बीच दिनभर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती देखी गई.