पुष्कर (अजमेर). जिले के शेल्टर हाउस से एक खानाबदोश फरार होकर पुष्कर पहुंच गया. जिसके चलते चिकित्सा विभाग की टीम ने पुष्कर पुलिस की मदद से उसे एम्बुलेंस में बैठाकर वापस अजमेर के लिये रवाना किया. बता दें कि अजमेर में खानाबदोशों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पुष्कर में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है.
इसी के चलते रविवार को प्रशासन ने कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे अस्थाई रूप से निवास कर रहे साधु-संतों और खानाबदोशों की समझाइश की. बता दें कि उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर, तहसीलदार पंकज बड़गुर्जर और थानाधिकारी राजेश मीणा ने कस्बे में फुटपाथ और अलग-अलग आश्रमों के बाहर निवास कर रहे खानाबदोश लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिये कस्बे की वैष्णव धर्मशाला में बने सेंटर के लिये भिजवाया.