पुष्कर (अजमेर). कोरोना ओर होली के त्यौहार को लेकर तीर्थ नगरी पुष्कर में भी पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. इस दौरान रविवार को उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर ने पैदल मार्च कर विदेशियों की आवक और कोरोना से किए जा रहे बचाव कार्यो का निरीक्षण कर होटल संचालकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
CORONA और होली महोत्सव को लेकर प्रशासन अलर्ट उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर और सीओ ग्रामीण विनोद सीपा के नेतृत्व में ब्रह्मा मंदिर से शुरू हुआ पुलिस और प्रशासन का पैदल मार्च ब्रह्म चौक, वराह घाट होते हुए जयपुर घाट पर सम्पन्न हुआ. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी तोमर ने मुख्य बाजार में आने वाली होटल और रेस्टोरेंट मे ठहरे विदेशी पर्यटकों के बारे में जानकारी ली और कोराना संक्रमण के मद्देनजर होटल संचालकों से विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए.
पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः महिलाओं की रोल मॉडल हैं अनुष्का राठौड़
देविका तोमर ने कहा कि पुष्कर में आने वाले हर विदेशी पर्यटक की जांच की जाने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाए और प्रशासन के निर्देशों की पालना करें. इस पर सीओ ग्रामीण विनोद कुमार सीपा ने कहा कि परंपरागत होली के त्यौहार को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे. डीजे और अन्य कार्यक्रमों को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशों की सख्ती से पालना की जाएगी.
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले मेहमानों के साथ अशोभनीय व्यवहार करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. सीपा ने कहा कि कही भी कोई असामाजिक तत्व कोई हरकत करता दिखे तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें. इस दौरान तहसीलदार पंकज बडगूजर, थानाधिकारी राजेश मीणा सहित कई कर्मचारी और पुलिस जवान मौजूद रहे.