राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर जिला मुख्यालय की छत पर कराई गई साफ-सफाई, रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मिली शराब की बोतलें - अतिरिक्त कलेक्टर निरीक्षण अजमेर

मंगलवार को अतिरिक्त कलेक्टर और तहसीलदार जिला मुख्यालय की छत का निरीक्षण करने पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही छत के छज्जे पर पड़ी शराब और बीयर की बोतलों को हटा लिया गया. ऐसे में दोनों अधिकारी छत पर साफ सफाई करवाकर लौट गए.

Additional Collector Inspection Ajmer, अतिरिक्त कलेक्टर निरीक्षण अजमेर
निरीक्षण करने पहुंचे ADM और तहसीलदार

By

Published : Dec 17, 2019, 11:26 AM IST

अजमेर.जिला मुख्यालय की छत पर शराब और बीयर की बोतलें मिलने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया. जहां अतिरिक्त कलेक्टर शहर और तहसीलदार छत पर निरीक्षण करने पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारीयों के पहुंचने से पहले ही छत के छज्जे पर पड़ी शराब और बीयर की बोतलों को हटा लिया गया. ऐसे में दोनों अधिकारी छत पर साफ-सफाई करवाकर लौट गए.

निरीक्षण करने पहुंचे ADM और तहसीलदार

एडीएम सिटी सुरेश कुमार सिंधी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय की पहली मंजिल पर स्थित विभागों के निरीक्षण में कुछ जगह गंदगी नजर आई है, जिसके लिए सफाई ठेकेदार को नियमित सफाई के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही सिविल लाइन थाने को रात्रि गश्त के दौरान एक चक्कर कलेक्ट्रेट में लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

रात के समय में कलेक्ट्रेट निगरानी के लिए एक होमगार्ड नियमित रूप से रहेगा. इसके अलावा जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी विभागों को पत्र भेजकर हिदायत दी कि उनके कार्यालय आसपास गंदगी या अन्य वस्तु मिलने पर विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- खाद्य विभाग का 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान, पनीर में मिलावट की सूचना पर टीम ने मारा छापा

कलेक्ट्रेट में लाइटों की ली गई सुध

कलेक्ट्रेट परिसर में दिन में लाइट जलने के मामले में जिला प्रशासन को गंभीर देखा गया जहां एडीएम सिटी सुरेश कुमार सिंधी ने विभिन्न विभागों में जाकर जायजा भी लिया इस दौरान रसद अधिकारी कार्यालय के बाहर की लाइटें जली मिली जबकि उक्त रसद अधिकारी अधिकारी स्वयं किसी कार्य से बाहर गए हुए थे. इस पर सिंधी ने वहां की लाइटें बंद करवाई सिंधी ने उदाहरण भी दिया कि वह खुद के कार्यालय की लाइट बंद करके जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details