अजमेर.जिला मुख्यालय की छत पर शराब और बीयर की बोतलें मिलने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया. जहां अतिरिक्त कलेक्टर शहर और तहसीलदार छत पर निरीक्षण करने पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारीयों के पहुंचने से पहले ही छत के छज्जे पर पड़ी शराब और बीयर की बोतलों को हटा लिया गया. ऐसे में दोनों अधिकारी छत पर साफ-सफाई करवाकर लौट गए.
एडीएम सिटी सुरेश कुमार सिंधी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय की पहली मंजिल पर स्थित विभागों के निरीक्षण में कुछ जगह गंदगी नजर आई है, जिसके लिए सफाई ठेकेदार को नियमित सफाई के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही सिविल लाइन थाने को रात्रि गश्त के दौरान एक चक्कर कलेक्ट्रेट में लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
रात के समय में कलेक्ट्रेट निगरानी के लिए एक होमगार्ड नियमित रूप से रहेगा. इसके अलावा जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी विभागों को पत्र भेजकर हिदायत दी कि उनके कार्यालय आसपास गंदगी या अन्य वस्तु मिलने पर विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.