राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: एसओजी निरीक्षक से मारपीट मामले में नहीं मिला कोई ठोस सबूत, रुपेंद्र पाल को कोर्ट ने किया बरी - रुपेंद्र पाल को कोर्ट ने किया बरी

अजमेर जेल के अंदर एसओजी निरीक्षक सूर्यवीर सिंह पर हमला करने के आरोप में रुपेंद्र पाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके पास कोई ठोस सबूत नहीं होने के चलते शनिवार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रुपेंद्र को बरी कर दिया है.

अजमेर खबर, अजमेर कोर्ट न्यूज, ajmer news, ajmer court updates, निरीक्षक से मारपीट का मामला, Magistrate 3 acquitted Rupinder singh

By

Published : Oct 19, 2019, 3:14 PM IST

अजमेर.घुघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में एसओजी निरीक्षक पर हमला करने का मामला सामने आया था. इस मामले में गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रुपेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस ने कोर्ट में कोई सबूत पेश नहीं किया. इस वजह से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रुपेंद्र को बरी कर दिया है.

निरीक्षक से मारपीट मामले मे गिरफ्तार रुपेंद्र सिंह बरी

अधिवक्ता हरि सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला सितंबर 2017 को सोलन थाने में दर्ज किया गया था. दर्ज मामले के अनुसार गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रुपेंद्र पाल सिंह ने एसओजी निरीक्षक सूर्यवीर सिंह के साथ मारपीट की थी. इस आरोप में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

पढे़ं- अजमेर पुलिस के हत्थे चढ़ा स्कॉर्पियो चोर गिरोह, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

गौरतलब है कि प्रकरण में शनिवार को अदालत में सुनवाई हुई. जिसमें पुलिस की ओर से पेश किए गए गवाहों में सीसीटीवी फुटेज का अभाव पाया. इसके साथ ही इस मामले का कोई स्वतंत्र गवाह भी नहीं था. इन्हीं सब के चलते कोर्ट ने रुपेंद्र पाल को बरी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details