अजमेर.आदर्श नगर थाना पुलिस ने शनिवार को निर्धारित दर से डेढ़ गुना अधिक कीमत पर अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बेचते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों के आरोपियों के पास से दो पेटी देसी शराब, एक पेटी अंग्रेजी शराब और दो पेटी बियर की बरामद की है.
दरअसल, लाइसेंसधारी दुकानों पर रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री पर पाबंदी है. यानी रात को 8 बजे बाद शराब कही नहीं मिलेगी. लेकिन कई लोगों रात में अवैध रूप से शराब बेचकर चांदी काट रहे हैं. फर्क इतना है कि लाइसेंसधारी दुकानों पर निर्धारित दर से शराब मिलती है और रात में अवैध रूप से बिकने वाली शराब डेढ़ गुना दामों में बिकती है. ऐसे में जिला पुलिस ने रात को अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसके तहत शनिवार को पालरा निवासी लादू सिंह रावत और विजय सिंह को शराब बेचते गिरफ्तार किया है.