रिश्वत लेते गिरदावर चढ़ा एसीबी के हत्थे... अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण के गिरदावर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्लॉट के नियमन की एवज में परिवादी से गिरदावर ने यह रिश्वत की रकम ली थी. गिरदावर के घर और अन्य ठिकाने पर एसीबी करवाई कर रही है.
अजमेर विकास प्राधिकरण में होटल कर्मियों से मारपीट के मामले में मंगलवार को आयुक्त गिरधर सस्पेंड हुए थे. वहीं बुधवार को अजमेर विकास प्राधिकरण के गिरदावर को एसीबी ने 20 हजार रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार किया. एसीबी के अधिकारी राकेश वर्मा ने बताया कि परिवादी ने एडीए के गिरदावर प्रवीण तत्त्ववेदी से आवासीय प्लॉट के नियमन के लिए संपर्क किया था. परिवादी का आरोप था कि गिरदावर प्लॉट के नियमन करने की एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा है.
पढ़ेंःRajasthan : जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, गिरदावर और तीन दलाल 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी ने परिवादी की शिकायत का 11 जून को सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान गिरदावर ने परिवादी से 5 हजार रुपए नियमन की अग्रिम राशि ले ली. बुधवार को एसीबी ने गिरदावर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एडीए कार्यालय में ही जाल बिछाया. गिरदावर ने परिवादी को 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ एडीए कार्यालय बुलाया था. जहां परिवादी से रिश्वत की रकम लेते हुए गिरदावर को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रकम पर लगे केमिकल से पटवारी के हाथों में रंग आ गया.
पढ़ेंःसिपाही को घूस की रकम के साथ ACB ने धर दबोचा, केस से नाम हटाने के लिए ली थी 3000 की रिश्वत
पुष्टि के लिए एसीबी ने मौके पर ही दो कांच के गिलास में पानी भर कर गिरदावर के हाथ पानी से भरे हुए गिलास में डलवाए. गिरदावर के हाथों से रंग छूट गया. इससे पहले एसीबी अधिकारियों ने गिरदावर से रकम जब्त कर ली. राकेश वर्मा ने बताया कि किशनगढ़ के मदनगंज क्षेत्र में कृष्णा कॉलोनी निवासी प्रवीण तत्त्ववेदी अजमेर विकास प्राधिकरण में भू अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) पद पर कार्यरत है.